बैंक शाखाओं की अभियान चलाकर जांच कर रही पुलिस

Gorakhpur Zone Uncategorized UP

श्रावस्ती। (www.arya-tv.com) पुलिस विभाग की ओर से शुक्रवार को अभियान चलाकर बैंकों की सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस दौरान परिसर में मौजूद लोगों से पूछताछ के साथ कर्मचारियों से सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली गई।

भिनगा में सीओ डॉ. जेबी यादव, इकौना में सीओ तारकेश्वर पांडेय व जमुनहा में सीओ हौसला प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों की टीम सुरक्षा का जायजा लेने निकली। बैंक शाखाओं में लगे अलार्म की जांच हुई। अग्निशमन यन्त्रों की भी स्थिति देखी गई। एटीएम में लगे सीसीटीवी की जांच हुई।