जूनियर बच्चन को काम न मिलने की वजह से ट्रोल होना पड़ा । एक यूजर ने उन्हें बेरोजगार कह दिया। इसके बाद अभिषेक ने ट्रोलर को मुंह तोड़ जवाब दिया है । अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर एक बेहद संजीदा पोस्ट किया था । इसमें लिखा था- ‘जिंदगी में एक उद्देश्य रखिए एक लक्ष्य रखिए । अगर आपको कुछ असंभव पाना है तो दुनिया के सामने साबित कर दो कि कुछ भी असंभव नहीं है’ ।
अभिषेक बच्चन का ये पोस्ट कुछ को पसंद आया तो कुछ ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक ट्रोलर ने अभिषेक के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘उस शख्स को आप क्या कहोगे जो मंडे को भी खुश होता है? बोरोजगार !’ फिर इस शख्स को जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा- ‘नहीं, मैं सहमत नहीं हूं । वो जो काम कर रहे हैं उससे प्यार करते हैं ।’
अभिषेक के इस जवाब को यूजर्स ने बहुत पसंद किया । एक यूजर ने लिखा ‘वाह, आपने क्या जवाब दिया। आपकी सोच वाकई पॉजिटिव है’। हाल ही में अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी के साथ रोम पहुंचे थे । यहां ऐश्वर्या ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था ।
बता दें कि अभिषेक की अगली फिल्म अनुराग बसु के साथ है । इस फिल्म में अभिषेक के साथ राजकुमार राव भी नजर आएंगे । इससे पहले अभिषेक को फिल्म ‘मनमर्जियां’ में देखा गया था । इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था ।