अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की कोई योजना लेने पर विचार कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। ऐसा इसलिए क्योंकि एलआईसी 31 जनवरी 2020 के बाद करीब दो दर्जन प्लान बंद करने जा रहा है। यानी एक फरवरी 2020 से आपको एलआईसी की ये योजनाएं मिलनी बंद हो जाएंगी।
पहले 30 नवंबर 2019 थी आखिरी तारीख
नवंबर 2019 के अंत में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ( IRDAI ) ने जीवन बीमा कंपनियों को उन लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बंद करने को कहा था जो नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं थे। इससे पहले इन कंपनियों को इन प्रोडक्ट्स को वापस लेने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2019 दी गई थी, जिसे 31 जनवरी तक बढ़ाया गया। साथ ही मौजूदा जीवन बीमा पॉलिसियों में बदलाव या उनके लिए दोबारा अनुमति लेने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2020 है।
एलआईसी की 23 लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स और राइडर्स बंद हो रही हैं। इनमें ये योजनाएं शामिल हैं।
एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान
एलआईसी आधार स्तंभ
एलआईसी आधार शिला
एलआईसी जीवन उमंग
एलआईसी जीवन शिरोमणि
एलआईसी बीमा श्री
एलआईसी माइक्रो बचत
एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लस (यूलिप)
एलआईसी प्रीमियम वेवर राइडर (राइडर)
एलआईसी न्यू ग्रुप सुपरएन्युएशन कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान)
एलआईसी न्यू ग्रुप ग्रेच्युटी कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान)
एलआईसी न्यू ग्रुप लीव इनकैशमेंट प्लान (ग्रुप प्लान)
एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान
एलआईसी न्यू मनी बैक-20 साल
एलआईसी न्यू जीवन आनंद
एलआईसी अनमोल जीवन-II
एलआईसी लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
एलआईसी न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान
एलआईसी जीवन लक्ष्य
एलआईसी जीवन तरुण
एलआईसी जीवन लाभ प्लान
एलआईसी न्यू जीवन मंगल प्लान
ग्राहकों के लिए ज्यादा फायदेमंद बनाना चाहता है IRDAI
बीमा नियामक IRDAI जीवन बीमा पॉलिसी को ग्राहकों के लिए ज्यादा फायदेमंद बनाना चाहता है। कई एजेंट ग्राहकों को गलत तरीके से लुभाकर, पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी ना देकर बेचते हैं। इसके बाद इन पर लगाम लगाई जा सकेगी। इसी संदर्भ में बीमा नियामक ने जीवन बीमा के लिए नए गाइडलाइंस जारी किए थे।
