बुखार से तप रहे यूपी में दस दिवसीय डोर-टू-डोर कंपैन

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा दस दिवसीय डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत करने जा रहा है।सीएम योगी के निर्देश के बाद सरकारी मशीनरी को ग्राउंड पर सक्रिय होगी और बदलते मौसम के कारण बीमारियों के बढ़ते प्रकोप पर भी लगाम लगाया जाएगा।सरकार ने माना है कि कई जिलों में लोग वायरल बुखार से प्रभावित हो रहे हैं।ऐसे में सर्विलांस को और बेहतर करने के मकसद से 07 सितंबर से यह प्रदेशव्यापी इनिशिएटिव शुरु होगा।इसके अलावा बुखार से तप रहे पश्चिमी यूपी के तमाम जनपदों के लिए भी अलग से रणनीति बनाई गई है।

7 सितंबर से चलेगा दस दिवसीय विशेष बचाव अभियान

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बारिश में डेंगू मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। वहीं तीसरी लहर की भी आशंका है।ऐसे में 7 सितम्बर से 16 सितंबर तक राज्य में विशेष अभियान चलेगा।इसमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कोरोना व टीबी के संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों को खोजा जाएगा।बुखार के मरीजों का ब्योरा जुटाया जाएगा।वहीं कोरोना काल में जिन बच्चों का रूटीन टीकाकरण नहीं हुआ, उनकी लिस्टिंग की जायेगी।इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर ऐसे कितने लोग हैं, जिन्होंने एक भी डोज नहीं लगवाई हैं।इसका ब्योरा जुटाया जाएगा।यह पूरा कैंपेन डोर टू डोर आधारित होगा।

कोरोना डाउन बुखार से तप रहे कई जनपद

सरकारी आकंड़ों में यूपी में भले ही कोरोना के संक्रमण में कमी आ रही हो पर डेंगू-मलेरिया से लोग जरुर कराह रहे है।राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहर बुखार से तप रहे हैं।फीरोजाबाद में डेंगू व मथुरा में स्क्रबटाइफस ने कहर मचा रखा है।इस बीच गुरुवार सुबह कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं।इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश के 11 जनपदों में 19 कोरोना संक्रमित केस सामने आएं।खास बात यह है कि प्रदेश के 64 जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस नही मिले।इस दौरान 20 मरीज कोविड से रिकवर होने में भी कामयाब रहे।फिलहाल यूपी में 250 एक्टिव केस शेष हैं।24 घंटे में 2 लाख 8 हजार 106 टेस्ट किए गए।

64 जिलों में नही मिले पॉजिटिव केस,27 जिले रहे कोरोना मुक्त

प्रदेश में अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया , बांदा, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य है यानी यहां पर कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।बुधवार को प्रदेश के 64 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।

अगस्त से कुछ ऐसा रहा है कोरोना मरीजों का ट्रेंड

एक अगस्त को 36 मरीज मिले। दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए थे।इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 और 12 अगस्त को 43 मरीज मिले।13 अगस्त को 33 मरीज मिले।14 अगस्त को 42 नए मरीज पाए गए।16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले।17 अगस्त को 27 मरीज मिले और 18 अगस्त को 35 मरीज मिले है।19 अगस्त को यह आकंड़ा 29 रहा।20 अगस्त को यहां 26 संक्रमित सामने आएं।21 अगस्त को 25 संक्रमित मिले वही 22 अगस्त को 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई।23 अगस्त को यह संख्या 7 रही।24 अगस्त को यह आकंड़े 28 रहे।25 अगस्त को 22 संक्रमित मिले है।26 अगस्त को कोरोना के 19 केस सामने आएं।27 अगस्त को 21 कोरोना केस सामने आएं थे और 28 अगस्त को 26 मरीज मिले।29 अगस्त को यह संख्या 14 रही।30 अगस्त को यह संख्या 21 रही वही 31 अगस्त को 19 केस आएं।पहली सितंबर को प्रदेश में 19 कोविड केस दर्ज हुए।