नई दिल्ली। सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर BJP दफ्तर पहुंच गया है। मौके पर मौजूद कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बीजेपी दफ्तर में सुषमा के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। दिल्ली हरियाणा समेत तमाम राज्यों से लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में मंगलवार की रात एम्स में निधन हो गया था। मंगलवार रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके घर पहुंच श्रद्धांजलि दी। BJP मुख्यालय में भी उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।
अपडेट जारी है