बिहार के CM और BJP पर सुबह-सुबह क्यों फायर हो गए लालू यादव? ‘नीतीश बतावें कि…’

# ## National

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला किया है. मंगलवार (10 जून, 2025) की सुबह उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार से कई सवाल पूछ डाले. इतना ही नहीं आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने अपने पोस्ट में बीजेपी (BJP) को भी निशाने पर लिया है.

लालू यादव ने लिखा, “नीतीश बतावें कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही हैं? क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते हैं कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आंकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई हैं? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई हैं 65,000! नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है. बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी, कभी भी नहीं रही.”

आंकड़ों के जरिए कानून-व्यवस्था पर उठाया सवाल

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने पोस्ट के जरिए आंकड़ों को दिखाते हुए बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने सीधे तौर पर इसके लिए नीतीश कुमार और बीजेपी को दोषी ठहराया है. उन्होंने अपने पोस्ट में पुलिस-प्रशासन को भी आड़े हाथों लिया है. लालू यादव के इस पोस्ट से बिहार की सियासत में बवाल मचना तय है. यह साफ है कि इस पर बीजेपी और जेडीयू की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी.

बता दें कि लालू यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी हर दिन बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते रहते हैं. कई बार उन्होंने यह बात कही है कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. अधिकारी बिहार चला रहे हैं. नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हो चुके हैं. अब लालू यादव ने भी सीधा-सीधा हमला किया है.