बिजनौर रोड पर अक्सर लगता है जाम, नही दिखता है जिला प्रशासन

# ## Lucknow

                      

(www.arya-tv.com) बिजनौर रोड पर अक्सर जाम लगने से आम जनता काफी परेशान है लेकिन जिला प्रशासन अब तक कोई कदम नहीं उठा रहा है ।
लोगो से पूछने पर यह पता चला है कि सड़क की चौड़ाई कम होने से वाहनों को एक लाइन से निकलना पड़ता है इस वजह से काफी देर तक जाम लगा रहता है । और कुछ लोगो का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ना रहने पर ऑटो रिक्शा वाले कही भी ऑटो खड़ा कर सवारी भरने या उतारने लगते है इसके वजह से पीछे काफी वाहनों की लाइन लग जाती है । वही एक और व्यक्ति ने ये बताया कि बिजनौर अब नगर निगम हो गया है इसके बावजूद भी कोई भी सुधार नहीं आ रहा है वो लोग घर से काफी जल्दी निकलते है अपने काम पर फिर भी बिजनौर आते आते जाम में फस जाते है जाम खुलने में काफी समय लगने की वजह से उन्हें इस तेज़ धूप का सामना भी करना पड़ जाता है और साथ ही अपनेकाम पर समय पर ना पहुँच पाने पर काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है ।

लोगो के कई बार कंप्लेन करने के बावजूद भी जिला प्रशासन कोई भी कदम नही उठा रहा है ।आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई लोगों को जाम की वजह से ऑफिस पहुंचने में भी देरी होती है। हैरानी की बात यह है कि जाम के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं देता है। जाम लगने का मुख्य कारण यह भी है कि इस सड़क पर आवश्यकतानुसार चौराहे नहीं बनाए गए हैं। जिस कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिखाई नहीं देते हैं। इस सड़क की चौड़ाई भी कम है जिसमें एक साथ दो वाहन ही निकल सकते हैं।

सड़कों के किनारे अवैध दुकानें भी लगाई जाती हैं और कई लोग यहां पर बने रजिसट्री ऑफिस के सामने अपने वाहन खड़ा करके चले जाते हैं जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जो कि जाम लगने का एक मुख्य कारण है। अभी हाल ही में इस क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किया गया है फिर भी प्रशासन वो सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की ढिलाही की वजह से अक्सर यहां जाम लगा रहता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

आर्यकुल संवाददाता सोना श्रीवास्तव और प्रवीण की एक साझा रिपोर्ट