‘बिग बॉस’ का यह 13वां सीजन हैं। बीते 13 साल में कोई भी ऐसा सीजन नहीं गया जिसमें घर में आए कंटेस्टेंट्स ने अश्लीलता की हदें पार न की हो। लिपलॉक से लेकर किसिंग सीन तक सब कुछ खुल्लम खुल्ला हुआ। इतना जरूर है कि किसी सीजन में अश्लीलता कम दिखी तो किसी सीजन में अश्लीलला दिखाने की कोई सीमा नहीं रही।
कई बार इस शो के फॉर्मेट और प्रसारण के समय में भी बदलाव किया गया। हालांकि मनोरंजन के नाम पर इस तरह के कई सीन्स दर्शकों को देखने को जरूर मिले जिसे देखकर आप थोड़े असहजर जरूर हुए होंगे। जानिए ‘बिग बॉस’ के अब तक के सीजन में किन कंटेस्टेंट्स ने अश्लीलता की हदें पार की।
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल ‘बिग बॉस’ के सीजन 8 में एक दूसरे को किस करते दिखे थे। शो में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई थी। शो के बाद भी दोनों का अफेयर चला लेकिन जल्द ही ब्रेकअप हो गया था।