(www.arya-tv.com) बांदा में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसलने से भाई-बहन ट्रैक पर गिर गए। इस दौरान ट्रेन चल दी, जिससे भाई की कुचल कर मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची GRP ने बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
अंबेडकरनगर एक्सप्रेस से जाना था भोपाल
बता दें अतर्रा निवासी उमा देवी (60) के पति जागेश्वर की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। उमा देवी का मायका भोपाल में है। भोपाल से उमा का भाई शिवराम (45) अतर्रा बहन को लेने आया था। सोमवार को दोनों 14116 अंबेडकरनगर एक्सप्रेस से भोपाल जा रहे थे। बांदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने से दोनों प्लेटफार्म 2 पर से ट्रेन के नीचे आ गए।
इस दौरान ट्रेन चल देने के कारण शिवराम की कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उमा बुरी तरह जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची GRP ने उमा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उमा को कानपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उमा की मौत हो गई।
सदमे में परिजन
घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अभी पिता के जाने का जख्म भरा भी नहीं था कि मां की मौत की खबर ने पूरे परिवार को सदमे में ला दिया। उमा के पति जागेश्वर सिंचाई विभाग में बाबू के पद पर कार्य करते थे। एक महीने पहले उनकी मौत हुई थी। उमा के 5 बेटी, 3 बेटे हैं।