‘बहू हमारी रजनीकांत’ फेम अर्चना सिंह आइटम नंबर करती आएंगी नजर

Fashion/ Entertainment

arya news desk

(www.arya-tv.com) हू हमारी रजनीकांत’ एक्ट्रेस अर्चना सिंह राजपूत तेलुगू फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें उन्होंने दो आइटम नंबर भी पेश किए हैं। फिल्म का नाम ‘महाप्रस्थानम’ है। इसमें उनके साथ तनीश और कबीर दुहन सिंह भी नजर आने वाले हैं। एक्ट्रेस की ये डेब्यू फिल्म गैंगस्टर ड्रामा मूवी बताई जा रही है। इसमें भरपूर एक्शन सीक्वेंस होंगे।

अर्चना ने कहा, ‘मेरी डेब्यू तेलुगू फिल्म गैंगस्टर ड्रामा मूवी है। इसमें ढेर सारा एक्शन है। मैं इसमें लीड रोल में नजर आऊंगी। मूवी में मेरा दो आइटम नंबर भी है। आइटन नंबर वाले साॅन्ग कुम्मू कुम्मू नेने नेकू ज्यूमू है और दूसरा गाना है बिल्ली चोसा। उन सभी के साथ काम करने का मेरा एक्सपीरियंस काफी बेहतरीन रहा है।

एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि मैंने पहले कभी किसी आइटम नंबर साॅन्ग पर काम नहीं किया पर तेलुगू इंडस्ट्री के लिए मैं ऐसा कर रही हूं, पहली बार। ये रोल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था क्योंकि भाषा काफी कठिन थी। मैंने इसके लिए काफी रिहर्ल्सल्स किए हैं। कपिल सर मेरे कोरियोग्राफर थे जिन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। बता दें कि फिल्म का म्युजिक सुनील कश्यप ने दिया है। अब तक मूवी का मोशन पोस्टर रिलीज किया जा चुका है