क्रिसमस पार्टी के मौके पर बॉलीवुड के सितारे खूबसूरत और स्टाइलिश अवतार में नजर आए थे। करीना कपूर के घर हुई पार्टी में जहां पर आलिया भट्ट नीले रंग की रैप ड्रेस में रणबीर कपूर के साथ नजर आईं थी। वहीं मलाइका अरोड़ा लाल पैंट सूट संग गोल्ड कॉस्ट्यूम ज्वैलरी में दिखीं। इसके अलावा सारा अली खान बेहद सिंपल अंदाज में वन साइडेड ड्रेस में दिखी थीं। लेकिन इसके अलावा अजय देवगन की हीरोइन रकुल प्रीत सिंह के ड्रेस ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
रकुल प्रीत सिंह ने अजय देवगन और तब्बू के साथ फिल्म दे दे प्यार दे में काम किया है। क्रिसमस पार्टी में पहुंची रकुल प्रीत सिंह ने काले रंग की सैटिन रैप ड्रेस पहन रखी थी।
काले रंग की शर्ट ड्रेस में रकुल खूबसूरत लग रही थीं। इस ड्रेस में कमर के पास आकर्षक नॉट भी लगी थी। पैरों में ब्लैक हील वाले बूट्स के साथ इसे पेयर किया गया था।
हांलाकि रकुल प्रीत सिंह की इस ड्रेस की लंबाई थोड़ी ज्यादा ऊंची लग रही थी। जिसकी वजह से रकुल प्रीत सिंह oops moment का शिकार होने से बच गईं।
