बस पानी पीने के तरीके से कम हो सकता है आपका वजन, जाने कैसे ?

Health /Sanitation

हमारी जीवना शेली के चलते वजन बढ्ने की परेशानी बहुत ही आम परेशानी हो गई है । ऐसे में वजन कम करने के लिए लोग कई तरह के हाथ कंडे अपनाते हैं । कई बार तो लोग ना चाहते हुए भी खुद को बहुत ज्यादा परेशान कर लेते हैं ।

ऐसे में आज हम आपको वजन कम करने का सबसे आसान और बिना मेहनत का तारका बताने जा रहे हैं । कई लोग जो घंटों जिम जा कर भी पा सकने में असमर्थ होते हैं वह आप बिना किसी मेहनत के पा सकते हैं सिर्फ एक सही तरीके को जान कर । यह कोई बहुत महंगी या भारी भरकम चीज़ नहीं है यह है सिर्फ पानी । आइये जानते हैं कैसे आप पानी के जरिये अपना वजन कम कर सकते हैं ?

एक स्टडी के मुताबिक, अगर आप रोजाना पानी पर्याप्त मात्रा में पीते हैं, तो आपका वजन तेजी से कम होता है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म भी अच्छा रहता है, जिससे आपका पाचन सही तरीके से होता रहता है। साथ ही, इससे आपके शरीर में फैट जमा नहीं होता इसलिए अगर आप पानी पीकर वजन कम करना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।

कम पानी पीने से आपका पाचन खराब होता है और सेहत संबंधी कई दिक्कतें होती है। पानी हमारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है लेकिन पानी 2 तरह से वजन कम करने में मदद करता है। पहला- यह शरीर को बर्न करने वाली ऊर्जा या कैलरी की मात्रा को बढ़ाता है। दूसरा- पानी पीते रहने से आप ज्यादा खाने की आदत से खुद को दूर रख सकते है। आप खाना खाने से पहले पानी का सेवन करें उसके बाद खाना खाये । खाना खाने के 30 मिनिट के बाद पानी का सेवन करें ।