बस थोड़ी देर में वाराणसी से इंदौर रवाना होगी काशी महाकाल एक्सप्रेस

# ## Lucknow UP Varanasi Zone

कॉरपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस थोड़ी देर में वाराणसी से इंदौर के लिए पहली वाणिज्यिक यात्रा पर रवाना होगी। ट्रेन वाराणसी से उज्जैन होते हुए इंदौर जाएगी। गौरतलब है कि 16 फरवरी को ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने वाराणसी से रवाना किया था। आज यह ट्रेन सुल्तानपुर, लखनऊ रूट से होकर जाएगी।

यह है ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन संख्या 82401
ठहराव आगमन प्रस्थान
वाराणसी — 14.45
सुल्तानपुर 16.38 16.40
लखनऊ 19.05 19.15
कानपुर सेंट्रल 20.50 20.55
झांसी 01.32 01.37
बीना 03.20 03.22
संत हिरदाराम नगर 05.25 05.30
उज्जैन 08.00 08.10
इंदौर जंक्शन 09.40 —
कानपुर से उज्जैन और इंदौर तक का किराया
कानपुर से इंदौर के लिए इस ट्रेन का सामान्य किराया 1566 रुपये है। सीटें कम बचने पर अब महंगा किराया (फ्लेक्सी फेयर) 1819 रुपये वसूला जा रहा है। कानपुर से उज्जैन तक का इस ट्रेन का सामान्य किराया 1381 रुपये है। अब महंगा किराया (फ्लेक्सी फेयर) 1617 रुपये वसूला जा रहा है।

विशेषताएं
तीन ज्योतिर्लिंगो से संपर्क- ओंकारेश्वर (इंदौर),महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी)
वातानुकूलित 3 टियर डिब्बों से युक्त एक रात में ही यात्रा पूरी करने वाली सुपरफास्ट रेलगाड़ी
इंदौर एवं भोपाल जैसे औद्योगिक एवं शैक्षणिक केंद्रों से भी संपर्क
24 घंटे सुरक्षा प्रहरी, शाकाहारी भोजन, स्वच्छ बिस्तर, बेहतर साफ सफाई, बीमा, सीसीटीवी कैमरे, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली आदि सुविधाओं से युक्त पहली रेलगाड़ी
दो प्रीमियम तेजस रेलगाड़ियों के परिचालन के बाद आईआरसीटीसी द्वारा परिचालित तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन

आकर्षक वैकल्पिक टूर पैकेज- तीन ज्योतिर्लिंगो एवं ऐतिहासिक यात्रा के लिए
उज्जैन-ओंकारेश्वर
भोपाल-सांची-भीमबेटका-उज्जैन
उज्जैन-ओंकारेश्वर-महेश्वर-इंदौर
भोपाल-सांची-भीमबेटका-उज्जैन
काशी-अयोध्या-प्रयाग