लखनऊ । बस्ती में हुई घटनाओं को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पाण्डेय गुरुवार को बस्ती बस्ती पहुंचे। उन्होंने पूरे शहर क्षेत्र का भ्रमण किया।
अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पांडेय ने रोडवेज पर हुई घटना का भी निरीक्षण किया। अपर पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट के बाद हो सकती है जिले के कई जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही।
आपको बता दें कि बुधवार को बीजेपी नेता कबीर तिवारी की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई थी। पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया गया था। तोड़फोड़ की घटना के बाद पूरा शहर दहशत के चलते बंद हो गया था।