बरेली में रजिस्ट्रेशन और इश्योरेंस के नाम पर चल रही धोखाधड़ी, आप भी रहे सर्तक

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) एक मोटर एजेंसी के डिप्टी मैनेजर ने ग्राहकों से रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की रकम ऐंठ ली। लंबे समय तक जब ग्राहकों का इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत एजेंसी के मालिक से की। एसएसपी के आदेश पर एजेंसी के डिप्टी सेल्स मैनेजर पर बुधवार को धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

परसाखेड़ा रोड नंबर 2 पर स्थित एकेसी मोटर्स के एचआर मैनेजर वीरेंद्र स्वरूप गुप्ता ने थाने में दर्ज मुकदमें में बताया है कि लुधियाना पंजाब के रहने वाले जसपाल सिंह उनके यहां जून 2019 से डिप्टी सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कई ग्राहकों से गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस के नाम पर 10 लाख आठ हजार रुपए ले लिए और रकम को शोरूम पर जमा नहीं किया। ग्राहकों को फर्जी रसीदें थमा दी।

जब साल भर तक ग्राहकों के रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस नहीं हुए तो उन्होंने एजेंसी पर पहुंचकर उसकी शिकायत मालिक से की। जब एजेंसी मालिक ने अन्य कर्मचारियों से इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद एजेंसी के एचआर मैनेजर वीरेंद्र स्वरूप की ओर से एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया। कप्तान रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर डिप्टी मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज बनाना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।