ईशा अंबानी शादी के बाद और निखरती जा रही हैं। अभी पिछले दिनों साड़ी में रॉयल लुक में दिखी ईशा का नया लुक एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। ब्राइड्समेड के रूप में तैयार ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जियो गार्डेन में फैमिली फंक्शन में नजर आईं ईशा का लुक आइए देखें तस्वीरों में…
अबुजानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए लहंगे में तैयार ईशा शाही लुक में नजर आ रही हैं।
सिल्वर बेस और उसके ऊपर गुलाबी, हल्के पीले और आसमानी रंग के फूलों की कलाकारी की गई है। 
फ्लोरल लहंगे में नजर आईं ईशा अंबानी, शाही लुक में लग रहीं बेहद खूबसूरत
बात करें ब्लाउज की तो स्लीवलेस ब्लाउज और सिल्वर रंग के दुपट्टे को हाथों में फसाएं ईशा का लुक परफेक्ट है।
बात करें अगर मेकअप की तो स्मोकी आईज और डार्क लिप्स के साथ खुले बाल ईशा के लुक को पूरा कर रहें हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने किसी तरह की ज्वैलरी गले या हाथों में नहीं पहनी है।
