(www.arya-tv.com) थ्री इडियट फिल्म में एक सीन है, जब अभिनेता एक महिला का प्रसव वैक्यूम प्रेशर के जरिए कराता है। भयंकर बारिश के बीच किए इस काम के लिए अभिनेता व उसके साथियों के जज्बे को सभी सराहते हैं। वे बिना किसी डॉक्टरी डिग्री व तजुर्बे के सकुशल प्रसव कराते हैं। कुछ इसी तरह का दृश्य मंगलवार रात झांसी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। गोवा एक्सप्रेस में पति के साथ सफर कर रही एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। सूचना पर महिला को झांसी स्टेशन पर उतारा गया। रात के वक्त कोई डॉक्टर मौजूद न होने पर महिला एसआई राजकुमारी गुर्जर ने अपनी डॉक्टर मित्र से फोन पर सलाह लेकर प्लेटफॉर्म पर ही सकुशल प्रसव कराया। रामकुमारी के जज्बे को बुधवार दिनभर सभी ने सराहा।
गोवा एक्सप्रेस के आरक्षित कोच एस- 2 की सीट नंबर- 31 पर मध्यप्रदेश के रावतपुरा जिला भिंड निवासी बादशाह अपनी पत्नी पूजा (19) के साथ दौंड से ग्वालियर जा रहे थे। रास्ते में अचानक पूजा को प्रसव पीड़ा होने लगी। झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या- 4 पर गाड़ी पहुंची तो बादशाह ने इसकी जानकारी प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात सुरेन्द्र सिंह को दी। फिर सिपाही ने इसकी सूचना आरपीएफ एसआई रविन्द्र सिंह राजावत को दी।
फोन पर सलाह लेकर कराई डिलीवरी
वहीं, एसआई के साथ एसआई राजकुमारी गुर्जर, प्रशिक्षु महिला एसआई प्राची मिश्रा व मधुवाला के साथ एएसआई बीके पांडेय प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। रात के समय डॉक्टर की व्यवस्था न देख महिला एसआई राजकुमारी गुर्जर ने अपनी महिला डॉक्टर मित्र डॉ नीलू कसोटिया से मोबाइल पर बात की। उनके दिए गए परामर्श पर राजकुमारी गुर्जर ने महिला सदस्यों की टीम के साथ मिलकर प्लेटफॉर्म पर सकुशल प्रसव कराया। साथ ही नए ब्लेड से नाल काटकर शिशु व मां को अलग कर दोनों को एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों स्वस्थ्य हैं।
घबराहट तो लगी पर हालातों को देख फैसला लेना पड़ा: राजकुमारी
एसआई राजकुमारी गुर्जर ने कहा कि महिला को तीव्र पीड़ा हो रही थी। ट्रेनों का संचालन न होने पर टैक्सी आदि की व्यवस्था में देरी होने से हालत ज्यादा बिगड़ रही थी। ऐसे में घबराहट तो लगी पर महिला डॉक्टर मित्र की सलाह व हालातों को देख स्वयं ही प्रसव कराने की ठान ली। दोनों की जिंदगी सही सलामत के बाद बेहद खुश हूं।