विश्व कप 2019 में शांत रहने वाले टी-20 क्रिकेट के शहंशाह क्रिस गेल का बल्ला एक बार फिर बोला है। कनाडा ग्लोबल टी-20 में वैनकौवर नाइट की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 54 गेंद में में ताबड़तोड़ 122 रन ठोक डाले।

खब्बू बल्लेबाज की इस पारी में 12 छक्के और 7 चौके भी शामिल थे। मॉन्ट्रियल टाइगर्स के खिलाफ गेल नाबाद रहे। इस पारी के दमपर ही वैंकूवर नाइट ने तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बन सका, जो टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।
गेल की इस तूफानी पारी की बदौलत वैनकौवर नाइट ने मॉन्ट्रियल टाइगर्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 276 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि खराब मौसम के कारण के कारण मैच की दूसरी पारी नहीं हो सकी और दोनों टीमों को एक-एक अंक आपस में बांटना पड़ा।
अर्धशतक जड़ने से पहले तक गेल धीमी पारी खेल रहे थे, लेकिन छक्का लगाकर उन्होंने 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर इसके बाद उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 19 गेंदों का और सहारा लिया। 47 गेंदों पर उन्होंने शतक जड़ा।
याद हो कि 39 वर्षीय क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। भारत को वेस्टइंडीज में 8 अगस्त से 14 अगस्त के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेलनी है। क्रिस गेल को वेस्ट इंडीज की वनडे टीम में मौका मिला है।