कई बॉलीवुड फिल्में और सलमान खान के साथ ‘सुल्तान’ में काम कर चुकें अमित साध का गर्लफ्रेंड एनाबेल डिसिल्वा के साथ ब्रेकअप हो गया है. अमित ने खुद गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म किया है. मुंबई मिरर से बातचीत में अमित ने कहा, ‘यह बिलकुल सच है और अब मैं अगले रिलेशनशिप के लिए तैयार हूं. अमित ने ब्रेकअप के कारणों का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्हें अपने जीवन में अगले प्यार का इंतजार है.
अमित और एनाबेल के रिश्तों में दरार आने की खबर पिछले साल ही आई थी. अमित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एनाबेल के साथ पोस्ट किये सभी फोटोज डिलीट कर दिए है. इसके बाद तो इन ख़बरों में और सच्चाई नजर आने लगी.
बता दें, 2018 में अमित ने ब्राजीलियन फिटनेस मॉडल एनाबेल के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.
