फकरुद्दीन अली कमेटी, मदरसा बोर्ड़ व उर्दू अकादमी का गठन

UP

(www.arya-tv.com)प्रदेश सरकार ने यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड़, फकरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी और उर्दू अकादमी का गठन किया है। इसके अलावा सरकार ने राज्य हज कमेटी व शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड़ के गठन के लिए सदस्य नामित किये हैं। इस बार हज कमेटी में किसी महिला को नहीं रखा गया तथा इसमें सांसद को भी सदस्य नहीं बनाया गया है। जबकि बीजेपी सरकार में बनी हज कमेटी में बसपा विधायक असलम राईनी को सदस्य बनाया गया है। यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड़ में इफ्तेखार अहमद जावेद बोर्ड़ के अध्यक्ष बनाये गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी निवासी जावेद हज कमेटी आफ इंडि़या में सदस्य भी रह चुके हैं।

यूपी हज कमेटी व शिया वक्फ बोर्ड़ के गठन के लिए सदस्य नामित,

-इसके अलावा मदरसा बोर्ड़ में लख़नऊ से कमर अली, सिद्धार्थ नगर के तनवीर रिजवी, बिजनौर से इमरान अहमद और हरदोई से असद हुसैन सदस्य बनाये गये हैं।

-फखररुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की भी सरकार ने की घोषणा कर दी गयी है। इसमें अध्यक्ष समेत पांच लोगों के नाम किये गये हैं। लख़नऊ के अतहर सगीर अध्यक्ष, प्रयागराज से डॉक्टर जहांआरा, सहारनपुर के मोहम्मद अनवर, कासगंज के तारीख सिद्दीकी और देवरिया से शम्स परवेज सदस्य बनाये गये हैं।

-उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की कार्यकारिणी घोषित कर दी गयी है। इसमें अध्यक्ष सहित 13 लोग हैं। गोरखपुर के चौधरी कैफुल वरा अध्यक्ष बनाये गये हैं। सैयद नदीम अख़्तर, सैयद इतरत हुसैन, एम आज़ाद अंसारी, डा. माहे तिलक सिद्दीकी, राजा क़ासिम, सलीम बेग, डा. रिज़वाना, डा. शादाब आलम, मीसम ज़ैदी, हाजी ज़हीर अहमद, मोहम्मद इस्लाम सुल्तानी और नवाब क़म्बर कैसर सदस्य बनाये गये हैं।

-राज्य हज कमेटी में प्रदेश के राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा, असलम राईनी, शौकत अली, फैसल अली खान, मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद जावेद, मौलाना वक़ार हैदर, सरफराज अली, मोहम्मद इफ्तखार हुसैन, डा. सैयद एहतेशाम उल हुदा, सरवर सिद्दीकी, अमानुल्लाह, हाजी अब्दुल रहीम, वसीम अहमद और सैयद कल्बे हुसैन सदस्य बनाये गये हैं। यह सदस्य अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। बताया जा रहा है कि मोहसिन रजा हज कमेटी के चेयरमैन बन सकते हैं।

-शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड़ के गठन के लिए सरकार ने चार लोगों को नामित किया है। एडवोकेट शबाहत हुसैन रिज़वी, मोहम्मद जरयाब जमाल, हसन कौसर, मौलाना रज़ा हुसैन सदस्य बनाए गये हैं।