प्रयागराज के सरकारी अस्पतालों के फैमिली प्लानिंग बॉक्स में इमरजेंसी गर्भ निरोधक गोलियां भी उपलब्ध

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) नगरीय और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर फैमिली प्लानिंग बॉक्स में अब परिवार नियोजन के और संसाधन उपलब्ध रहेंगे। स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर लगे इस बॉक्स में अब प्रेग्नेंसी जांच किट भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इमरजेंसी गर्भ निरोधक गोलियां भी महिलाएं आसानी से ले जा सकती हैं। खास बात यह कि यह सभी चीजें सरकार की ओर से बिल्कुल मुफ्त में दी जा रही हैं। प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था की गई है। प्रयागराज में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। परिवार कल्याण विभाग द्वारा परिवार को सीमित रखने के लिए परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता को आसान बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।

पहले इस बॉक्स में होता था सिर्फ कंडोम
स्वास्थ्य केंद्रों पर यह यह फैमिली प्लानिंग बॉक्स पहले से ही लगाए गए हैं, लेकिन इसके पहले तक इस बॉक्स में सिर्फ कंडोम ही उपलब्ध होता था, जो कोई भी आकर इस बाक्स में से निकाल कर ले जा सकता था। लेकिन, इस बॉक्स में अब विभाग की ओर से परिवार नियोजन के अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशु पांडेय ने कहते हैं कि एक सुखी परिवार के लिए परिवार का नियोजित होना बहुत जरूरी है। फैमिली प्लानिंग बॉक्स के जरिए लोग आसानी से और फ्री में परिवार नियोजन के साधन प्राप्त कर सकते हैं।

40 स्वास्थ्य केंद्रों पर मिल रही यह सुविधा
जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक सचिन चौरसिया ने बताया कि जनपद के 17 ब्लाक के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर किट लग चुकी हैं और जिन ब्लाक पर अभी नही लगी हैं उन पर भी जल्द ही सुविधा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी 23 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी परिवार नियोजन किट लग गई हैं। इसमें रखे गए सभी साधन पूरी तरह से निशुल्क हैं। इन किट को लगाने का स्थान निर्धारित किया गया है जिससे आमजन आसानी से बिना किसी की मदद के गर्भनिरोधक साधनों को प्राप्त कर सकता है।