सरोजनीनगर-लखनऊ। प्रदेश की आइपीएस अधिकारी प्रतिभा अम्बेडकर को पुलिस अधीक्षक (तकनीकी सेवाएं) की कमान सौपी गई है। वर्ष-2007 बैच की आइपीएस अधिकारी प्रतिभा इससे पहले पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व एनआईए में तैनात रह चुकी।
केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान वह एनआईए तैनात रही। वहां से वापस लौटने पर प्रतिभा अम्बेडकर को होमगार्ड मुख्यालय में स्टाफ अफीसर पद पर तैनात किया गया था। उल्लेखनीय है कि प्रतिभा ने होमगार्ड की फर्जी तैनाती दिखाकर किये गये घोटाला की पोल खोलने के बाद काफी चर्चा में रही।
प्रतिभा को पुलिस अधीक्षक बनाए जाने पर उनके पैतृक गांव बंथरा में बुधवार को महिलाओं ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर प्रतिभा अम्बेडकर की मां विमला बहादुर सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।