ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस 2019 मेें एक विकेट से विकेटों के शतक से चूक गए। हालांकि वह सभी प्रारूपों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में पांच विकेट झटके। इससे उनके इस साल कुल 99 विकेट (56 टेस्ट, 31 वनडे, नौ टी-20) हो गए हैं।
वे दशक के आखिरी साल में सबसे अधिक विकेट लेने के साथ ही दिग्गज कपिल देव, टेरी एल्डरमैन, ग्लेन मैकग्रा, मिशेल जॉनसन जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। इन सभी ने हर दशक के आखिरी साल में सर्वाधिक विकेट अपने नाम किए थे।
कमिंस पिछले चार वर्षों में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले 2015 में उनके देश के लिए मिशेल स्टार्क ने 110 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल जॉनसन ने 2009 में 113 और ग्लेन मैक्ग्रा ने 1999 में 119 विकेट झटके थे। एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अब भी श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (136, 2001) के नाम है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में झटके पांच विकेट
कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को सस्ते में ही समेत दिया था। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया बढ़त हासिल करने में कामयाब हुई और उसे जीत मिली। कमिंस के लगातार दमदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें हाल ही में आईपीएल 2020 की नीलामी में सबसे ज्यादा 15.5 करोड़ रुपये की रकम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। इसके बाद वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी और गेंदबाज बन गए हैं।