योग के माध्यम से तो पूरे शरीर को स्वस्थ रखा जाता है। लेकिेन अगर आप अपने बढ़े हुए पेट को लेकर परेशान है और सारे उपाय करके थक चुके हैं तो एक बार बालासन योग का अभ्यास नियमित रूप से करें। जरूर फायदा मिलेगा और साथ ही इसे करने में बहुत सारी मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानें बालासन को करने का तरीका क्या है।
इस आसन के अभ्यास के लिए सबसे पहले मैट पर (वज्रासन) घुटने के बल बैठ जाएं और कमर बिल्कुल सीधी रखें।
अब गहरी सांस लेते हुए शरीर के ऊपरी हिस्से को सामने की ओर झुकाएं। दोनों हाथ पीछे की ओर रखें और कोशिश करें कि सिर सामने जमीन को छुए।
अब जितना हो सके उतनी देर इसी अवस्था में रहने की कोशिश करें।
फिर सांस छोड़ते हुए शरीर के ऊपरी भाग को उठाते हुए फिर से वज्रासन की मुद्रा में आ जाएं।
जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उन्हें इस योगासन से बचना चाहिए। इस आसन से शरीर की अकड़न भी दूर होती। इसके अलावा कब्ज और एसिडिटी की परेशानी भी दूर होती है।
