पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर कसा शिकंजा:पुलिस ने भतीजे मनीष मिश्रा का मकान किया कुर्क

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) भदोही जनपद के ज्ञानपुर के पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा के आलीशान मकान को गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत भदोही पुलिस ने कुर्क किया। प्रयागराज के अल्लापुर में बने इस मकान की कीमत 3 करोड़ो रुपए बताई जा रही है। आरोप है ये प्रापर्टी विजय मिश्रा की बेनामी संपत्ति है, जिसे मनीष मिश्रा के नाम पर खरीदा गया था। आज भदोही पुलिस ने मकान के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा किया और घर में रहने वाले लोगों को मकान खाली करने को कहा। मकान खाली होने के बाद पुलिस सरकारी ताला बंद करके घर को सील करेगी।

2020 में गोपीगंज थाने में दर्ज हुआ था केस

पूर्व विधायक विजय मिश्रा कई साल से जेल में बंद है। विजय मिश्रा पर उनके ही रिस्तेदार ने फ्रॉड और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस वक्त विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद है।

पूर्व विधायक विजय मिश्र के भाई ने उनके व पुत्र, पत्नी राम लली मिश्रा के खिलाफ चार अगस्त 2020 को गोपीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि विजय मिश्र ने 2001 में मेसर्स कृष्ण मोहन तिवारी फर्म पर जबरन कब्जा कर लिया है। मकान में रह रहे हैं। फर्म का पैसा स्वयं, अपने पुत्र व पत्नी के खाते में स्थानांतरित कर रहे हैं। पांच चेक पर शिकायतकर्ता के जबरन हस्ताक्षर ले लिए। वसीयत लिखने का दबाव बना रहे और पूरे परिवार को परेशान कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने यह रिपोर्ट दर्ज की थी। डीएम भदोही के आदेश पर इस मकान को कुर्क करने एक बार भदोही पुलिस दिसंबर में भी आई थी पर मकान में रह रहे किराएदारों ने प्रशासन से कुछ महीने की मोहलत मांगी थी, जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई को अप्रैल 2023 तक रोक दिया गया था। अब गुरुवार को जब पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कुर्की का नोटिस चस्पा किया तो मकान में रह रहे किराएदारों ने मानवता के आधार पर एक दिन का और समय मांगा है। उसके बाद प्रशासन इस कमान को अपने कब्जे में लेकर उसमें ताला लगा देगा।