पुलिस ने बकरियों को किया ‘गिरफ्तार’, जुर्म जानकर यकीन नहीं करेंगे

UP

तेलंगाना पुलिस ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां पुलिस ने एक बेहद ही हैरान करने वाले जुर्म में दो बकरियों को ‘गिरफ्तार’ कर लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ भी दिया गया।
दरअसल, बकरियों पर आरोप था कि उन्होंने तेलंगाना सरकार के हरित अभियान ‘हरित हारम’ के तहत लगाए गए जंगली बादाम के 980 पौधों में से 250 पौधों को खा लिया था। इन पौधों को ‘सेव द ट्रीज’ नाम के एक एनजीओ ने करीमनगर के हुजूराबाद में लगाए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनजीओ के कार्यकर्ता कयासा विक्रांत ने कई बार इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दोनों बकरियों को पकड़ लिया और थाने में लाकर बांध दिया। बाद में उन बकरियों के मालिक दोरनकोंडा राजा पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और दोनों बकरियों को छोड़ दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने राजा को सलाह दी कि वह शहर के बाहरी इलाके में अपनी बकरियों को चराने ले जाए और वो भी उन्हें बिना छोड़े, ताकि वो कोई भी चीज बर्बाद न करें।