पुलिस ने पकड़े दो जालसाज, ऐसे करते थे ठगी

Lucknow

लखनऊ। ऑपरेशन 420 अभियान के तहत लखनऊ पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 2 शातिर बड़े जालसाजों को धर दबोचा है।

ऑपरेशन-420 अभियान के तहत सर्विलांस सेल व थाना गौतमपल्ली पुलिस द्वारा शासन व प्रशासन के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशेष कार्यधिकारी उत्तर भारत के नाम से जालसाजी करने वाले गिरोह के 2 शातिर बड़े जालसाज 1-आलोक दुबे पुत्र अरुण कुमार दुबे निवासी ग्राम खुशामदपुर कादीपुर थाना अखण्ड नगर जनपद सुल्तानपुर, हालपता:-बी-9/12 विकल्पखंड थाना गोमतीनगर लखनऊ 2-दुर्गेश प्रताप सिंह उर्फ रुसू पुत्र अरुण कुमार सिंह निवासी ग्राम बरामदपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर, हालपता:-4/587 विजेंद्रखण्ड थाना गोमतीनगर लखनऊ को तकनीकी सहयोग के माध्यम से कैबिनेटगंज रेलवे क्रॉसिंग से धर दबोचा गया।

गिरफ्तार किये गए 2 शातिर बड़े जालसाजों के कब्जे से भारी मात्रा में जाली दस्तावेज/आदेश लेटर पैड, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, अप्रचलित पुराने 500/-रुपये-/1000/- रुपये के कुल 01 लाख 58 हजार रूपये बरामद किये गये।