पुलवामा हमले के 355 दिन बाद भी शहीद के परिवार को नहीं मिली मदद

Agra Zone Bareilly Zone Gorakhpur Zone Kanpur Zone Meerut Zone Prayagraj Zone UP Varanasi Zone

आगरा। पुलवामा में पिछले साल सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों में आगरा के रहने वाले कौशल कुमार रावत भी शामिल थे। सरकार ने शहीद के परिजनों की मदद करने की बात कही थी जिसकोे लेकर जवान के परिजनों ने केंद्र और राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं।

शहीद जवान की मां सुधा रावत ने कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार से परिवार को राहत नहीं मिली है। कोई भी मदद करने के लिए नहीं आया है। मैं बूढ़ी हूं, लेकिन डीएम ने मेरी भी बात नहीं सुनी। जांच भी सही तरीके से नहीं की गई। दिवाली पर कुछ लोग आए थे, जो मिठाई देने आए थे। बेटे के गम में कौशल के पिता की भी 11 जनवरी को मौत हो गई। उन्होंने कहा- जनप्रतिनिधियों व डीएम ने आश्वासन दिया था कि, जीवन व्यतीत करने व शहीद स्मारक के लिए जमीन दी जाएगी। सड़क का नाम शहीद के नाम पर होगा। लेकिन 25 लाख की आर्थिक सहायता के अलावा कोई डिमांड पूरी नहीं हुई है।

शहीद के चाचा सत्यप्रकाश रावत ने कहा- एक साल से शहीद की पत्नी जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर काटते काटते थक गई। लेकिन जमीन नहीं मिली। हमनें खुद अपनी जमीन दी है, जिस पर ग्राम पंचायत विभाग द्वारा स्मारक बनवाया जा रहा है।

चंदे की राशि के दुरुपयोग में डीडीओ का हुआ था निलंबन
कौशल किशोर रावत की शहादत पर कई विभागों के कर्मियों ने शहीद परिवार की आर्थिक मदद की घोषणा की थी। लेकिन ये मदद परिवार को नहीं मिली। इस मुद्दे को शहीद परिवार ने सीएम योगी को खत लिखकर अवगत कराया तो जांच शुरू हुई। बीते 29 जनवरी को सीएम योगी के कार्यालय ने टि्वट कर जानकारी दी थी कि, जांच में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह पैसे के गबन के दोषी पाए गए और मुख्यमंत्री ने उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया था।

गुरुग्राम में रहते हैं पत्नी व बेटा

आगरा के कहरई गांव निवासी कौशल किशोर रावत (48) सीआरपीएफ में नायक के पद पर तैनात थे। पुलवामा हमले के वक्त उनकी तैनाती कश्मीर में 76वीं बटालियन में थी। वर्तमान में उनका बेटा व पत्नी गुड़गांव के गुरुग्राम में रहती हैं। जबकि, मां सुधा रावत व अन्य परिजन गांव में रहते हैं।