देश में सभी बड़े त्योहारों पर पुरुष कलाकारों की तूती बोलती है। होली से लेकर दिवाली, ईद, क्रिसमस, 15 अगस्त, 26 जनवरी और 2 अक्टूबर तक को पुरुष कलाकारों की फिल्मों के रिलीज होने का ट्रेंड चला आ रहा है। इस दौरान यह फिल्में बंपर कमाई भी करती हैं।
इस बार दिवाली के मौके पर दो अभिनेत्रियों वाली फिल्म ‘सांड की आंख’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू ने लीड किरादर निभाया है। दोनों ही अभिनेत्रियों की अदाकारी की क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों ने तारीफ की है। हाल में भूमि पेडनकर ने फिल्म को लेकर बातचीत की। फिल्म को मिले प्यार और प्रतिक्रिया से भूमि बेहद खुश हैं।
फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, ‘दिवाली के मौके पर अभिनेत्री आधारित फिल्म का रिलीज होना काफी शानदार रहा। यह अच्छा रहा कि इस बार की दिवाली अलग रही क्योंकि इस बार दो अभिनेत्रियों से सजी हुई फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल करने में कामयाब रही। यह इंडस्ट्री के लिए एक यादगार क्षण है। हमें हमेशा से पता था कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेगा। फिल्म के पास किसी भी तरह का कोई भी फॉर्मूला नहीं था। फिल्म में कोई भी मुख्य किरदार में पुरुष कलाकार नहीं है। यह 60 वर्षीय दो औरतों की कहानी है शूटिंग जैसे खेल का हिस्सा बन जाती हैं। इस फिल्म ने सिनेमा जगत में मील का पत्थर स्थापित कर दिया है।’
भूमि ने आगे कहा, ‘हमें पता था कि हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है हालांकि हमें यह भी हमेशा पता रहा कि यह फिल्म अपने कंटेंटे के दम पर अच्छा ही करेगी। दिवाली से पहले का वीकेंड थोड़ा डराने वाला जरूर था जहां फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। हालांकि मुझे यह भी याद है कि सभी लोग मुझे लगातार कह रहे थें कि सोमवार का इंतजार करो और जैसे ही यह आया फिल्म ने अपनी रफ्तार पकड़ी। अब यह फिल्म अपनी ही रफ्तार से आगे बढ़ रही है और मुझे खुशी है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद भी आ रही है। मुझे लगता है कि मुझे, तापसी, तुषार और निधि को जो प्यार मिला है वह अविस्मरणीय है। जहां भी मैं जा रही हूं लोग फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं। मैंने एक वीडियो भी देखी जिसमें फिल्म के गाने पर औरतें डांस कर रही हैं। यह काफी अच्छा है और मैं इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकती थी।’
