पाकिस्‍तान में अलग सिंधुदेश बनाने की मांग हुई तेज, मोदी की तस्‍वीर लेकर सड़क परआए लोग

# ## International

(www.arya-tv.com) पाकिस्‍तान में सिंध प्रांत को चीन के हाथों ‘बेचने’ का विरोध कर रहे लोगों ने अलग सिंधुदेश बनाने की मांग को लेकर सान कस्‍बे में रैली निकाली है। इस रैली में शामिल लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के अन्‍य नेताओं की तस्‍वीर हाथ में लेकर सिंधुदेश बनाने में मदद की गुजारिश की है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आजादी के समर्थन में नारे भी लगाए।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह रैली रविवार को सान कस्‍बे में निकाली गई। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अलग सिंधुदेश बनाने में पीएम मोदी और विश्‍व के अन्‍य नेताओं से हस्‍तक्षेप की मांग की। बता दें कि सिंध प्रांत के साथ इमरान सरकार काफी ज्‍यादती कर रही है। यही नहीं सिंध की जमीन को जबरन चीन को दिया जा रहा है। समुद्री इलाके चीन को मछली पकड़ने के लिए दिए जा रहे हैं।

बलूचिस्‍तान में सिंध के आजादी समर्थक संगठनों ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि वे चीन-पाकिस्‍तान आर्थिक कॉरिडोर का म‍िलकर विरोध करेंगे। उन्‍होंने कहा था कि चीन के दमनात्‍मक सीपीईसी प्रॉजेक्‍ट से सिंध और बलूचिस्‍तान दोनों ही प्रभावित हुए हैं। बलूच राजी अलोई संगर संगठन के प्रवक्‍ता बलोच खान ने कहा क‍ि सीपीईसी के जरिए चीन सिंध और बलूचिस्‍तान पर कब्‍जा करना चाह रहा है। यही नहीं ग्‍वादर और बादिन के तटीय संसाधनों पर भी नियंत्रण करना चाह रहा है।