पाकिस्तान टीम के दोबारा कप्तान बनाए गए सरफराज अहमद

Game

विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की वन-डे और टी-20 टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है। पाकिस्तान के नए मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह-उल-हक ने लाहौर में मीडिया से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरफराज के साथ मिलकर वह टीम को कामयाबी की राह पर ले जाएंगे।
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को उम्मीद है कि आतंकवादी हमले की धमकी के बाद भी श्रीलंका की टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को कहा कि उसे पाकिस्तान के प्रस्तावित दौरे के दौरान आतंकवादी हमले की धमकी दी गई है।

बोर्ड ने कराची में 27 सितंबर से शुरू होने वाले तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले सुरक्षा स्थिति की फिर से जांच करने की मांग की है। एकदिवसीय श्रृंखला के बाद दोनों टीम के बीच पांच से नौ अक्टूबर तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जानी है।

सरफराज ने शुक्रवार को कराची में कहा, ‘अल्लाह ने चाहा तो वे आएंगे, हमें अपनी तरफ से उम्मीद रखनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी कोशिश कर रहा है और हम सभी को दुआ करनी चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पाकिस्तान में वापसी हो।’

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘पीसीबी से पिछले 10 वर्षों में जिस तरह से इस मुद्दे पर मेहनत की है वह काबिल ए तारीफ है।’ पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंकाई टीम के बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय टीमों वहां का दौरा नहीं कर रही है।