आर्य टीवी डेस्क। कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तान के दिल में दहशत मची हुई है। अब पीओके से पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर बंधने का वक्त आ गया है। भारत सरकार ने बता दिया कि पीओके भारत का हिस्सा है। भारत अब पीओके का मौसम भी बता रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने गिलगित बलूचिस्तान और मुजफ्फराबाद को भी लिस्ट में जोड़ा है। लिस्ट में शामिल ये स्थान उत्तर पश्चिम डिवीजन के तहत आते हैं।
इससे पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गिलगित और बलूचिस्तान में चुनाव कराने की बात कही थी। जिस पर भारत सरकार ने पाक के इस कदम का विरोध करते हुए कहा था कि पीओके पर पाकिस्तान का अधिकार नहीं है।