पवन जल्लाद फांसी देने के लिए तैयार, शबनम के मामले में कही ये बात

Meerut Zone UP

मेरठ (www.arya-tv.com) मेरठ के पवन जल्लाद एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। अमरोहा की शबनम को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद ने मथुरा जेल का निरीक्षण किया है। आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को फांसी दी जाएगी।

इससे पहले पवन जल्लाद ने निर्भया कांड के चारों दोषियों को फांसी दी थी। पवन का कहना है कि इस तरह से निर्मम हत्या करने वाले और अपने परिवार का खात्मा करने वाले दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। पवन जल्लाद ने बताया कि एक साल पहले मथुरा जेल का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा लखनऊ से ऑर्डर आने के बाद वह फिर से फांसी घर का निरीक्षण करेंगे। पवन जल्लाद ने कहा वह फांसी देने के लिए तैयार हैं।

निर्भया के चारों दरिंदों को फांसी देकर पवन जल्लाद ने अपने पूर्वजों का सपना पूरा किया था। पवन जल्लाद ने बताया कि यह सपना उसके पिता का था, लेकिन उनको मौका नहीं मिला। उसने अपने दादा कल्लू जल्लाद के साथ फांसी देना सीखा था। पवन जल्लाद को तिहाड़ जेल में दो दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया था।