पद्मश्री प्रो. हनीफ शास्त्री का निधन

Lucknow

लखनऊ। महात्मा हनीफ शास्त्री का सोमवार को निधन हो गया। श्री शास्त्री वेदों में मानवाधिकार के लेखक, संस्कृत के ख्यात विद्वान व राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में प्राध्यापक रहे।

पद्मश्री प्रो. हनीफ खान शास्त्री सामाजिक समरसता के मिशाल थे और जब वे संस्थान जाते तो पैर छूकर आशीर्वाद लेने वाले छात्रों की लाइन लग जाती थी।