न्यूजीलैंड ने गंवाया 7वां विकेट, जीत से 3 विकेट दूर टीम इंडिया

# ## Game

(www.arya-tv.com) भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहले टेस्ट के 5वें दिन का खेल जारी है। न्यूजीलैंड को कानपुर टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया ने 284 रनों का लक्ष्य दिया है। टारगेट का पीछा करते हुए NZ का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन है। रचिन रवींद्र और जेमीसन क्रीज पर हैं।

टी-ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में अक्षर पटेल ने हेनरी निकोल्स (1) को LBW कर कीवी टीम को 5वां झटका पहुंचाया। हालांकि निकोल्स ने DRS लिया, लेकिन रीप्ले में नजर आया कि गेंद मिडिल-ऑफ स्टंप को हिट कर रही थी और हेनरी आउट हुए। टीम अभी इस झटके से उबर भी नहीं थी कि जडेजा ने केन विलियम्सन (24) को LBW आउट कर NZ की कमर तोड़कर रख दी।

मैच में अभी भी 18 ओवर का खेल बचा है और कीवी टीम को जीतने के लिए 146 रन और भारत को 4 विकेट चटकाने हैं।

अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड
लाथम ने शानदार बैटिंग करते हुए 138 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन अर्धशतक के बाद ही अपना विकेट गंवा बैठे। लाथम (52) को अश्विन ने बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही आर अश्विन टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने हरभजन सिंह (417) का रिकॉर्ड तोड़ा। रवींद्र जडेजा ने NZ का चौथा विकेट चटकाया। उन्होंने रॉस टेलर (2) को LBW आउट किया। टेलर के विकेट के साथ ही टी-ब्रेक हो गया।