नेहा कक्कड़ का नया गाना सुन भड़क गए यूजर

Fashion/ Entertainment

हाल ही में दिव्या कुमार खोसला स्टारर गाना ‘याद पिया की आने लगी’ रिलीज हुआ। एक तरफ जहां रिलीज के साथ ही गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा तो वहीं सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर इसके मेकर्स को ट्रोल किया जाना लगा। सोशल मीडिया पर कई इस गाने को ट्रोल करते हुए कई पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं।
दरअसल ‘याद पिया की आने लगी’ गाना डांडिया क्वीन फालगुनी पाठक है। जिसे अब रिक्रीएट कर दिव्या कुमार खोसला पर फिल्माया गया है। नेहा कक्कड़ ने इस गाने को अपनी आवाज दी है और गाना सुर्खियों में हैं। गाने ने यूट्यूब पर 24 घंटे में 10 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए थे।
गाने की कहानी साल 3010 से शुरू होती है। गाने के शुरुआत में एक रोबोट दिखता है जो मुंबई में गेट वे ऑफ इंडिया के पास है। वहीं रोबोटो को एक डिवाइस मिलता है जिसमे दिव्या खोसला कुमार की केमिस्ट्री नजर आती है। गाने की कहानी कॉलेज से शुरू होती है, जहां दिव्या कॉलेज स्टूडेंट होती हैं।

ट्विटर पर श्रीमी वर्मा नाम की ट्विटर यूजर ने गाने का क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ इस रीमिक्स को सुनकर मुझे बुखार आ रहा है। इसे गाना तो किसी भी कीमत पर नहीं कहा जा सकता है।’ वहीं टी- सीरीज को रिट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ये रोबोट पिक्सर की तरह दिख रहा है क्या आपने डिजनी से इसके कॉपीराइट की बात की है।

इसके साथ ही कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी ट्रोलिंग कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- बचपन की सारे यादें खराब कर दी यार। वहीं एक और यूजर ने लिखा- मेरे पसंदीदा गानों में से एक था ये, तुम लोगों ने गाने की बैंड बजा दी।