नितिन मुकेश के घर पहुंचते ही ऋषि कपूर को सबने गले से लगा लिया

Fashion/ Entertainment

ऋषि कपूर ने 11 महीने तक न्यूयॉर्क में रहकर अपना इलाज करवाया । अब पूरी तरह से ठीक होने के बाद वो 10 सितंबर को भारत लौट आए । पूरे कपूर परिवार ने उनका जोर-शोर से स्वागत किया । घर पर रणबीर कपूर ने बहन रिदि्धमा कपूर के साथ मिलकर अपने पिता को सरप्राइज दिया । घर लौटने के बाद ऋषि कपूर अपने एक खास दोस्त के घर पहुंचे ।
दरअसल, ऋषि अपने दोस्त और सिंगर नितिन मुकेश के घर पर गए । नितिन मुकेश के बेटे नील नितिन मुकेश ने टि्वटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं । इन तस्वीरों में ऋषि कपूर, नितिन मुकेश के पूरे परिवार के साथ दिख रहे हैं । इस फोटो में नील नितिन मुकेश की बेटी नुर्वी भी दिख रही हैं ।
फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नुर्वी अपने दोनों दादू के साथ । चिंटू अंकल हमारे घर गणपति दर्शन के लिए आएं । हम सब उनसे मिलकर बहुत खुश थे । हमने उन्हें जोर से गले लगा लिया । चिंटू अंकल आपका फिर से स्वागत है । भगवान की कृपा आप पर बनी रहे ।’