नागरिकता संशोधन कानून पर बवाल से इंटरनेट सेवा बंद, यूपी मेट्रो ने बढ़ाई आवेदन की तारिख

# National

(www.arya-tv.com) यूपी मेट्रो में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर को रात 12 तक बढ़ा दी गई है। नागरिकता संशोधन कानून पर बवाल के चलते इंटरनेट और मेसेज सेवा बाधित होने की वजह से आवेदक फीस का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण आवेदन की तारीख बढ़ाने का ​फैसला किया गया।

मेट्रो की प्रवक्ता पुष्पा बेल्लानी ने बताया कि 23 दिसंबर आवेदन की अंतिम तारीख थी। फीस जमा करने में दिक्कत आने के चलते आवेदकों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं। अंतिम तारीख बढ़ाकर अब 31 दिसंबर को रात 12 बजे तक कर दी गई है।

ऑनलाइन परीक्षा की तारीख भी बदलेगी

ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 13 जनवरी 2020 को भी बदला जा रहा है। नई तारीख की घोषणा जल्दी ही मेट्रो की वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी। नौकरियों के लिए परीक्षा के आवेदन और तारीख लगातार वेबसाइट पर अपडेट देखने की सलाह भी आवेदकों को दी जा चुकी है।