नहीं रुक रही बारिश, हाईस्कूल और इंटर तक स्कूल बंद

## Lucknow National UP

लखनऊ। लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों को परेशान कर दिया है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही। इंटर तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

यही हाल देश के अलग अलग इलाकोें का भी है। पुणे में आज बारिश से आॅफिस स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। अब तक यहां बारिश के चलते 14 लोगों की मौत की आशंका बताई जा रही है।

वाराणसी में गंगा में सभी 84 घाट पानी में डूबे हुए हैं। मध्यप्रदेश में बारिश की वजह से बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। बारिश में जलभराव और गंदगी के चलते बीमारी का खतरा बढ़ गया है।