नहीं रहे अभिनेता शिव सुब्रमण्यम:देर रात मुंबई में ली अंतिम सांस, दो महीने पहले बेटे का ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) फिल्म ‘टू स्टेट’ में अपनी दमदार भूमिका से ऑनस्क्रीन पर उपस्थिति दर्ज करवाने वाले अभिनेता और पटकथा लेखक शिव सुब्रमण्यम का देर रात मुंबई में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कुछ देर पहले

मुंबई के मोक्षधाम हिंदू श्मशानभूमि में किया गया। शिव कुमार सुब्रमण्यम कुछ दिन पहले आई फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ में भी नजर आए थे। उनके निधन की जानकारी फिल्म निर्माता हंसल मेहता की ओर से सांझा की गई।

2 महीने पहले ब्रेन ट्यूमर से बेटे की मौत
फिल्ममेकर बीना सरवर ने शिव कुमार सुब्रमण्यम के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्विटर पर ऐक्टर को श्रद्धांजलि दी और बताया कि दो महीने पहले ही उनके बेटे जहान की ब्रेन ट्यूमर के कारण मौत हो गई थी। उन्होंने लिखा है,’बहुत ही दुखद खबर। बेटे जहान की मौत के ठीक दो महीने बाद ही उनका निधन हो गया। उनके बेटे जहान को ब्रेन ट्यूमर था। 16वें बर्थडे से पहले ही उसकी मौत हो गई।’

इन चर्चित फिल्मों में किया काम
‘टू स्टेट’ के अलावा सुब्रमण्यम ने ‘तीन पत्ती’, ‘प्रहार’ और रानी मुखर्जी स्टारर ‘हिचकी’ में भी नजर आए थे। उन्होंने विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘परिंदा’ और सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ का स्क्रीनप्ले लिखा था। शिव कुमार ने टीवी शो ‘मुक्ति बंधन’ में भी काम किया था। फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ (2006) के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी का फिल्मफेयर पुरस्कार भी शिव कुमार को मिला था। इसके अलवा ‘परिंदा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा का फिल्मफेयर पुरस्कार भी उन्हें दिया गया था।