बॉलीवुड अभिनेत्री नफीसा अली ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनकी भतीजी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। नफीसा की भतीजी का नाम दिया नायडू हैं और अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं। भतीजी के ठीक होने पर नफीसा अली ने एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि दिया ने ठीक होने के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। अभिनेत्री का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई नफीसा की भतीजी के इस कार्य की तारीफ कर रहा है।
