नदी में आए बहाव ने ली 2 युवकों की जान

UP

(Arya News  Lucknow);Arjun Singh

उत्तराखंड में  पौड़ी गढवाल जिले के कोटद्वार और उसके आसपास के पहाड़ी इलाकों में हुई तेज बारिश के बाद नदी में आए उफान से दर्दनाक दो युवकों की जान ले ली. मामले में सीओ जे. आर. जोशी ने बताया कि पहली घटना खोह नदी की है, जहां दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए 26 वर्षीय युवक को अपनी जान गवानी पड़ गई.


मृत युवक की पहचान अम्बर पूल के रूप में की गई है, जो कोटद्वार के एक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखता था. मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने 3 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए लालपुल के पास खोह नदी में गया हुआ था. इस दौरान युवक नदी में नहाने के लिए गया, तभी पहाड़ों पर हुई तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. तब युवक के साथियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन अम्बर हड़बड़ाहट में भाग नहीं सका और पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया.

वहीं दूसरी घटना पनियाली गदेरे की है, जहां पर एक व्यक्ति का शव मिला है. फिलहाल, अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि इसकी मौत भी पानी में डूबने के कारण ही हुई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया