नए साल 2020 की शुरुआत में भले ही अभी कुछ समय बाकी है लेकिन पूरी दुनिया अभी से जश्न में डूब चुकी है। नए साल के स्वागत में कुछ लोग पार्टी करेंगे तो वहीं कुछ लोग नए साल की शुरुआत रेज्यूलेशन के साथ करेंगे। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि नया साल खुशियों से भरा हो तो उसके लिए ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं नए साल में आपको क्या करना चाहिए और किस काम को करने से बचना चाहिए।
साकारात्मक सोच
नए साल का स्वागत हंसी-खुशी और साकारात्मक सोच से कीजिए। इससे आपका पूरा साल रोशनी से भरा होगा। इस दिन की शुरुआत आप घर के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से भी कर सकते हैं। कहते है बड़े लोगों का हाथ सिर पर हो तो हर रुका हुआ काम बन जाता है।
टूटी हुए चीज
नए साल पर घर में किसी भी टूटी हुए चीज को ना रखें क्योंकि इससे बैडलक घर में आता है। इसलिए कोशिश करें की न्यू ईयर से एक दिन पहले घर की सफाई कर दें। इस दिन काले रंग के कपड़े न पहनें,लाल या फिर किसी डार्क रंग के कपड़े पहनना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।
पर्स या अलमीरा में कैश
नए साल पर पर्स या अलमीरा में कैश जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से साल भर दरिद्रता नजदीक नहीं आती है। इस दिन घर में पूजा-पाठ कर सबको प्रसाद दें। इससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है। 1 जनवरी से पहले अपने सारे बिल भर दें कोशिश करें नए साल पर कोई कर्ज ना रह जाए।
घर में किसी को भी बुलाने से पहले सोच-समझ कर बुलाएं
कहते है साल के पहले दिन जो भी शख्स आपके घर आता है उसका प्रभाव आपके घर में पूरे साल बना रहता है इसलिए घर में किसी को भी बुलाने से पहले सोच-समझ कर बुलाएं।
कर्ज या उधार ना दें
इस दिन किसी को कर्ज या उधार ना दें इसे पूरे साल आपका हाथ खाली रहेगा और आपका पैसा लोगों के पास जाता रहेगा। नए साल पर चाकू और कैची घर खरीदकर नहीं लाई जाती है।
खान पान का ध्यान रखें
नए साल पर सात्विक खाना ही खाएं। सात्विक शुद्ध और सफाई के बीच बने खाने से मन में अच्छे संस्कार बनेंगे। कहा भी गया है जैसा खाएंगे अन्न् वैसा होगा मन। गीता के अनुसार आहार शुद्धौ सत्वशुद्धि सत्व शुद्धो ध्रुवा स्मृतिः यानी की आहार के शुद्ध होने से अन्तःकरण की शुद्धि होती है, अन्तःकरण के शुद्ध होने से बुद्धि निश्छल होती है। जाहिर है खान-पान का विशेष ध्यान रखें और नशा तो बिल्कुल भी ना करें। नए साल पर दाल का सूप पीना आपके लिए फायदेमंद होगा साथ ही आप अंगूर जरूर खाएं इसे हमारी किस्मत चमकती है। मध्यरात्रि में घर का दरवाजा खोलकर रखें घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।
