दोस्तों के साथ घूमने फिरने का मजा ही कुछ और होता है। दोस्तों संग ट्रिप प्लान करना भी आसान होता है। साल भर काम की आपाधापी में रहने के बाद दिसंबर थोड़ा सुकून वाला महीना होता है। नए साल का जश्न हो और दोस्तों का साथ हो तो मजा दोगुना हो जाता है। आपने अबतक कहीं घूमने का प्लान नहीं बनाया है तो गोवा ट्रिप प्लान कीजिए। हम बताते हैं गोवा ट्रिप में क्या कुछ खास हो सकता है:
गोवा भारत के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टूरिस्ट डेस्टिनेशनों में से एक है। खासतौर पर युवा दोस्तों संग यहां जाना पसंद करते हैं। गोवा जाने का इससे बेस्ट टाइम और क्या हो सकता है! क्रिसमस और नए साल का जश्न यहां शानदार तरीके से मनाया जाता है।
गोवा केवल बीच यानी समुद्री किनारों के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि यहां बाइकिंग, नेचर, सीफूड आदि का भी लुत्फ आप उठा पाएंगे। आप नेचर लवर हैं तो गोवा में आपको काफी सुकून मिलने वाला है।
तितलियों की सुंदरता देखनी है तो पोंडा बटरफ्लाई कंजर्वेटरी जरूर जाएं। यहां आप तितलियों के साथ ही खुद को प्रकृति की गोद में महसूस करेंगे। इसके अलावा गोवा के मसाला बगान में आपको यहां की खुशबू खूब पसंद आएगी। आप हाथी की सवारी का भी मजा ले सकते हैं।
गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर सनबर्न फेस्टिवल का भी आयोजन कराया जाता है। 29 से 31 दिसंबर तक होने वाले इस फेस्टिवल में विदेश से भी लोग पहुंचते हैं। म्यूजिकल शो से लेकर कई तरह के इवेंट से भरे तीन दिनों तक इस फेस्टिवल में युवा खूब मस्ती करते हैं।
