इस्लामाबाद। जम्मू कश्मीर में धारा 370 के कमजोर होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान आया है। पाक पीएम ने कहा कि इससे स्थितियां और खराब होंगी। उन्होंने पुलवामा जैसे हमले की आशंका जताते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध छिड़ सकता है।
संसद की संयुक्त बैठक में पाक पीएम ने ये बाते कही हैं। उन्होंने कहा कि ‘यह ऐसा युद्ध होगा जिसे कोई नहीं जीतेगा और इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।’
पाक पीएम ने स्पष्ट किया कि परमाणु हथियार से संपन्न दोनों पड़ोसियों के बीच मौजूदा तनाव में युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी विरोध करेंगे और भारत उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
पाक पीएम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर के हालात का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित हर मंच पर लड़ेंगे।