धवन ने नक्शा फाड़कर कोर्ट का अपना किया, दर्ज हो एफआईआर

# ## Lucknow National

अयोध्या/फ़ैजाबाद। राम जन्म भूमि के न्यास से जुड़े राम विलास वेदांती ने कहा कि मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने नक्शा फाड़कर कोर्ट का अपमान किया है। कोर्ट को धवन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। राजीव धवन ने कार्ट संविधान, और जजों का अपमान किया है।

वेदांती ने कहा कि धवन ने जो किया वह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। राजीव धवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं।

क्या कहा था राजीव धवन ने
राजीव धवन ने बुधवार को लंच के बाद जज से कहा था कि सर मैंने तो आपके कहने पर नक्शा फाड़ा था बावजूद इसके मुझे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

अयोध्या मामला
27 साल से सीधी लड़ाई
127 सालों से कानूनी जंग
40 दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
170 घंटे में सुप्रीम कोर्ट में बहस
14 याचिकाएं
30 हजार पन्नों की फाइल