लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की उसके दोस्त के घर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने दोस्त पर शराब में जहर मिलाकर मार देने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है।
मोहनलालगंज के दिवानपुर में मोहनलाल नाम के युवक का शव उसके ही दोस्त के घर में मिला है। बीती रात उसने दोस्त के घर में शराब पी थी। मृतक की पत्नी ने दोस्त पर शराब में जहर मिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।