पंजाबी गानों के शहंशाह गुरु रंधावा को अब सब कुछ आसान लगता है, इसलिए वह विश्व के किसी भी गायक को अपने म्यूजिक वीडियो में साथ लाने को बिल्कुल मुश्किल नहीं समझते। अपने पिछले गाने में अंतररार्ष्ट्रीय रैपर पिटबुल के साथ म्यूजिक वीडियो बनाने वाले गुरु अब अपने नए गाने ‘सुरमा सुरमा’ में जे शॉन के साथ नजर आ रहे हैं। गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल हो चुका है।
इस गाने की लॉन्चिंग के मौके पर गुरु ने कहा, ‘दुनिया के अब किसी भी गायक के साथ म्यूजिक वीडियो बनाने में अब मुझे कोई दिक्कत नहीं होती, और न ही मुझे ज्यादा वक्त लगता है। मैं बचपन से ही जे पाजी को सुनता आ रहा हूं, और मेरा बचपन से ही सपना रहा है कि मैं जे पाजी के साथ एक म्यूजिक वीडियो बनाऊं। लेकिन तब से मैं उस स्तर तक पहुंचने का इंतजार कर रहा था।’
हर गाने के साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे गुरु कहते हैं, ‘अब हमारे गाने भी दुनिया भर में चल रहे हैं। अब हम इस लायक हो गए हैं कि किसी भी गायक को अपने गाने दिखाकर उसे अपने साथ काम करने के लिए तैयार कर सकते हैं। जब जे पाजी को हमने ये गाना भेजा, तो उन्हें पसंद आया। फिर हमने साथ में मेहनत की, और गाना बन गया।’
बता दें कि गुरु का नया गाना ‘सुरमा सुरमा’ राजस्थान की पृष्ठभूमि पर फिल्माया गया पंजाबी गाना है। गुरु के हर गाने की तरह यह भी एक लड़की के इर्द गिर्द घूमता ही नजर आता है, बस नयापन ये है कि उनके पिछले सभी म्यूजिक वीडियो की तरह इसमें बड़ी बड़ी गाड़ियां और ऊंची ऊंची इमारतें देखने नहीं मिलेगी। दूसरी भाषा में कहें तो गुरु का यह गीत विदेशी कलाकारों के साथ देसीपन दर्शाता है।