देश विरोधी बयान देने वाले शरजील इमाम की तलाश तेज, हिरासत में भाई और दोस्त

# ## National

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्टूडेंट शरजील इमाम की गिरफ्तारी को लेकर मुंबई, पटना, दिल्ली में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। शरजील अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।

शरजील की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच ने पांच टीमें लगाई हैं। 6 राज्यों की पुलिस ने इमाम के खिलाफ देश विरोधी बयानों के लिए एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

इसके साथ ही बिहार के जहानाबाद में शरजील के घर पर भी छापेमारी की गई। शरजील के जहानाबाद के काको स्थित घर पर पुलिस ने सोमवार देर रात फिर छापेमारी की। शरजील के भाई मुजम्मिल और उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।