देश के इन शैक्षणिक संस्थानों में दो महीने की इंटर्नशिप कर पा सकते हैं चार लाख रुपये तक स्टाइपेंड

Education

देश के कई शैक्षणिक संस्थानों में स्नातक (Graduation), परास्नातक (PG – Post Graduation) के ज्यादातर कोर्सेज में अब इंटर्नशिप करना अनिवार्य हो गया है। इस कारण निजी कंपनियों के साथ-साथ ज्यादातर सरकारी विभागों में भी युवाओं को इंटर्नशिप के अनेक अवसर दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, कई जगहों पर इंटर्नशिप्स के लिए छात्रों को अच्छी खासी स्टाइपेंड (इंटर्नशिप के लिए छात्र को कंपनी द्वारा दी जाने वाली राशि) भी दी जाती है।

लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ महीनों की इंटर्नशिप के लिए दी जाने वाली ये स्टाइपेंड कई बार लाखों में होती है। अभी की ही बात करें, तो एक छात्र को दो महीने की इंटर्नशिप के लिए चार लाख रुपये तक स्टाइपेंड का ऑफर मिला है।
किस संस्थान में मिला ये ऑफर?
ये ऑफर भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर (IIM Indore – Indian Institute of Management) के छात्रों को मिला है।
यहां छात्रों के समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हुई है। आईआईएम इंदौर के अनुसार, इस बार छात्रों को दो महीने की इंटर्नशिप के लिए औसत स्टाइपेंड 1.68 लाख ऑफर किया गया है। ये पिछले साल की तुलना में ज्यादा है।
वहीं सबसे ज्यादा स्टाइपेंड ऑफर चार लाख रुपये का रहा। बैच के टॉप 100 विद्यार्थियों को 2.86 लाख रुपये और टॉप 200 को 2.51 लाख रुपये की औसत स्टाइपेंड मिल रही है।
किन कंपनियों ने दिया ये ऑफर?
आईआईएम इंदौर के अनुसार, इस बार इंटर्नशिप प्लेसमेंट ड्राइव में 160 से ज्यादा कंपनियां आईं। इऩमें से 39 पहली बार आई थीं।
आदित्य बिड़ला ग्रुप, अमेजन, ड्यूश बैंक, अर्न्स एंड यंग, अडानी ग्रुप, केपजेमिनी, माइक्रोसॉफ्ट, वॉटमार्ट, शियोमी समेत अन्य मल्टी नेशनल कंपनियों ने इस ड्राइव में हिस्सा लिया और छात्रों का चयन किया।
लड़कियां या लड़के.. किसे मिला ज्यादा स्टाइपेंड?
आईआईएम इंदौर के अनुसार, इस संस्थान में विद्यार्थियों की संख्या 589 है, जो देश के अन्य आईआईएम में सबसे ज्यादा है।
इनमें गर्ल स्टूडेंट्स की संख्या 258 (करीब 44 फीसदी) है।
छात्राओं को छात्रों की तुलना में 24 फीसदी तक ज्यादा स्टाइपेंड मिले हैं।